आज रोहतक मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी (Nayab Saini) का अभिनंदन समारोह का आयोजान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी रोहतक के युवा नेता संदीप प्रजापति द्वारा किया गया। इस दौरान समारोह को नायब सैनी प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर , जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह डाका व संदीप प्रजापति ने सम्बोधित भी किया।
वहीं नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दस वर्ष मे किए गए कार्यो के लिए व प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि CM मनोहरलाल के नेतृत्व वाली सरकार में एक गरीब माँ का बेटा भी अपनी काबिलियत के आधार पर तहसीलदार और इंस्पेक्टर लग रहा हैं। जबकि, पिछली सरकारों में पर्ची और खर्ची चलती थी।
नायब सैनी ने जनता से अपील की कि प्रदेश व देश के विकास के लिए हमको एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की जरूरत हैं। दूसरी ओर संदीप प्रजापति ने विश्वास दिलाया की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री व मनोहरलाल को भी तीसरी बार मुखमंत्री बनाने के लिए हर प्रदेशवासी और देशवासी कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हुआ हैं।
इस अभिनंदन समारोह में पूर्व मेयर व प्रदेश सचिव रेणु डाबला , प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई, सचेत प्रजापति, श्री कृष्ण शास्त्री, विकास पंवार, श्री ओम प्रकाश बागड़ी, अजय खुंडिया, जय सिंह लाकड़ा, जितेंदर दक्ष , परवीन , जय भगवान् जांगड़ा मंडल अध्यक्ष , सोनू नोनोंद , सोमबीर गोछी, सुनील राठोड , बॉबी गजराज नरेंदर बनियानी , पवन इस्माइला आदि भी उपस्थित रहे।