भिवानी जिले (Bhiwani) से सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है। घायल को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पर उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसके परिजन उसको हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार रविवार देर रात तोशाम से कैरू की तरफ जा रहे थे तभी गांव कैरू के पास उनकी कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिस कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई और प्रदीप निवासी हिंडोला, प्रदीप तोशाम, नरेश वरना की मौत हो गई। जबकि रोहनात गांव निवासी जोगेंद्र बुरी तरह जख्मी है उनको निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन हालत खराब होने के कारण उनको पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।