Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बसों का किराया दोगुनी करने के बाद अब सुक्खू सरकार सरकारी अस्पतालों के पर्ची के दरों में भी बढ़ोतरी करने के तयारी में है। सरकारी अस्पतालों में अब पर्ची के लिए अब सरकार 10 रूपए लेगी। जो की आम जनों के लिए बड़ा झटका है। इस संदर्भ में सरकार का प्रस्ताव भी जारी किया गया है। जिसमे 10 रूपए की भुगतान की बात सामने आयी है। बता दें की सरकारी अस्पतालों के पर्ची के दरों में जो बढ़ोतरी की गयी है ,इस बात की पुष्टि हिमाचल के स्वास्थ मंत्री धनी राम शांडिल ने कर दी है।
दरों में बढ़ोतरी पर स्वास्थ मंत्री धनी राम शांडिल बोले
बता दें की इस बात की पुष्टि हिमाचल के स्वास्थ मंत्री धनी राम शांडिल द्वारा कर दी गयी थी। वहीं स्वास्थ मंत्री ने विषय का समर्थन किया है। उनका कहना है की कई बार लोग बिना किसी ज़रूरत के पर्ची बनवा लेते हैं, लेकिन इलाज नहीं करवाते हैं। इससे अस्पतालों के संसाधनों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है। मंत्री के मुताबिक, शुल्क लगाने से ऐसी लापरवाही में कमी आ सकती है। स्वास्थ मंत्री ने यह साफ कर दिया की शुल्क में बढ़ोतरी पर्ची को लेकर लापरवाही है।
बस का किराया भी हुआ दोगुना
हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का चौतरफा विरोध होने के बाद सरकार अब राहत देने की तैयारी कर रही है। न्यूनतम किराये के लिए अब दो स्लैब बनाए जा रहे हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार दो किलोमीटर तक न्यूनतम किराया 5 रुपये ही रहेगा। दो से 4 किलोमीटर का न्यूनतम किराया 10 रुपये और 4 किमी से अधिक सफर पर प्रति किलोमीटर किराया पूर्ववत 2.19 रुपये के आधार पर लिया जाएगा।