Himachal weather : इस बार हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई है जिससे कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ ही बना रहेगा।
पहले जैसा सक्रिय नहीं रहेगा मानसून
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार अब मानसून में पहले जैसी सक्रियता नहीं रहेगी, अगले 5 दिनों तक मानसून कमजोर बना रहेगा। लेकिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
मौदानी क्षेत्रों में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्र ऊना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सुंदरनगर, भुंतर ,कांगड़ा ,मंडी और चंबा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बिलासपुर का 36 ,सोलन का 32, धर्मशाला का 31 और शिमला का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। आने वाले 5 दिनों में केवल स्थानीय स्तर पर ही हल्की बारिश हो सकती है, जिसका दायरा बहुत कम क्षेत्र तक सीमित रहेगा।
अब तक 33 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक 33 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। सोलन में 100 फीसदी, शिमला में 90 फीसदी और बिलासपुर में 80 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई। वहीं जिला कांगड़ा, ऊना व चंबा में सामान्य बारिश हुई है, जबकि लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई।
5 सितंबर को लाहौल-स्पीति में ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी की वजह से जिला के तापमान में 5 से 10 डिग्री तक की गिरावट आई है।