DGP Sanjay Kundu Removed : हिमाचल सरकार ने DGP संजय कुंडू को हाई कोर्ट के फैसले के बाद पद से हटा दिया गया है, जिसके बाद अब (पुलिस महानिदेशक) DGP पद पर IPS अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को जिम्मेदारी सौपी गई है।
जानिए क्या है पूरा विवाद
पूरा विवाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा से जुड़ा है। कारोबारी का प्रॉपर्टी को लेकर अपने पार्टनर से विवाद है। उनका आरोप है कि मामले को सुलझाने के लिए DGP संजय कुंडू ने उन पर दवाब डालने की कोशिश की। उन्हें पालमपुर डीएसपी, सहित डीजीपी दफ्तर से कई फोन कॉल्स किए गए।
संजय कुंडू को मिली नई जिम्मेदारी
संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के बाद अब उन्हें प्रधान सचिव आयुष का जिम्मा सौंपा गया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। बता दें कि पूर्व जयराम सरकार में भी कुंडू प्रधान सचिव के पद पर रह चुके हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को भी पद से हटाने की अधिसूचना जारी कर सकती है। कारोबारी निशांत मामले में हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 4 जनवरी को होनी है।