विधायक आफताब अहमद ने एक बार फिर हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में खुले में नमाज का मुद्दा उठाया, तो सीएम मनोहर लाल ने साफ कर दिया कि हर सप्ताह इस तरह की इजाजत नहीं दी जा सकती, पूजा प्रार्थना, नमाज अपने घरों के अंदर करें।
सीएम ने कहा कि साल में एक दो बार इजाजत के साथ में परमिशन दी जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने आफताब अहमद से कहा कि वे हरियाणा वक्फ बोर्ड की कोई जमीन अगर है, तो उस पर इजाजत दी जा सकती है।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि नारनौंद विधानसभा के गांव बाड़ला के रामफल पुत्र लखन लाल के निधन पर उसके परिवार के किसी आश्रित को आउटसोर्सिंग पर नौकरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आश्रित के परिवार की इच्छा होगी तो सरकार द्वारा बनाए गए कौशल विकास रोजगार निगम के तहत नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामकुमार गौतम के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की जनता को बिजली की कमी नहीं आने दी जाएगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार भाव पर बिजली ली जाती है। प्रदेश में बिजली संकट न हो इसके लिए बिजली जिस रेट पर मिलेगी, उस रेट पर खरीद कर मुहैया करवाई गई। हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता को कोई परेशानी नहीं आने देगी, बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी।