देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) शनिवार को उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) पहुंचे, जहां से वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल और पुष्कर धामी (Pushkar Singh Dhami) ने किया।
प्रदेश में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उपराष्ट्रपति सबसे पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय में नवस्थापित दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद वह एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर (Asia's first Baltic Center) का निरीक्षण करेंगे।
इस पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने बताया कि 'उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय आ रहे हैं। यहां वे विवि की तरफ से चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।'