Gangster Romil encounter: गैंगस्टर रोमिल वोहरा का एनकाउंटर करके सरकार ने शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने का प्रयास किया है। इस एक एनकाउंटर से भले ही शराब कारोबारियों के मन में बैठा गैंगस्टरों का खौफ कम न हो, लेकिन इससे ठेकेदारों में एक सकारात्मक संदेश गया है। सरकार ने यह बताने का प्रयास किया है कि वह कारोबारियों के साथ है और किसी को कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। वहीं बुधवार को आबकारी विभाग की तरफ से एक बार फिर शराब ठेकों की नीलामी कराई जाएगी।
ठेकेदारों के नीलामी में हिस्सा लिए जाने की पूरी संभावना
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार ठेकेदारों के नीलामी में हिस्सा लिए जाने की पूरी संभावना है। शराब ठेकों पर पिछले दिनों की गई फायरिंग व फोन करके मांगी जा रही रंगदारी से शराब कारोबारियों में डर का माहौल है। चर्चा है कि गैंगस्टर के डर से जिले का एक बड़ा शराब कारोबारी परिवार के साथ विदेश जा चुका है। वह अपनी और परिवार की जान का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले आबकारी विभाग के एक अफसर के पास बैठे एक अन्य शराब कारोबारी के पास किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने क्या कहा, इसका तो पता नहीं चल पाया, लेकिन इतना जरूर है कि फोन सुनने के दौरान कारोबारी पसीने से तरबतर हो गया था।
ठेकेदार को डरने की जरूरत नहीं
जिला सचिवालय में मंगलवार को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी बैठक हुई। बैठक में डीसी पार्थ गुप्ता, एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया, डीईटीसी आलोक पासी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद डीसी व एसपी ने जिला सचिवालय में ही कुछ शराब कारोबारियों के साथ बैठक की। डीसी व एसपी ने ठेकेदारों को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि किसी भी ठेकेदार को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार व पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। ठेकेदारों को इसके लिए रोमिल वोहरा हत्याकांड का उदाहरण भी दिया। सभी ठेकेदार कारोबार करें, सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।