संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार 27 सितंबर को आहूत भारत बंद के दौरान आंदोलनकारी किसान रेल व सड़क यातायात अवरुद्ध करेंगे। टीकरी बॉर्डर पर लगने वाला मंच सोमवार को बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा। गुजरात से आए राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रमुख हरीश सिंह पुजारा ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन दिया। साथ ही 29 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में देश के प्रथम नागरिक को तीनों कृषि कानूनों के विरोध में ज्ञापन सौंपने की घोषणा की।
गुजरात से साइकिल यात्रा करके यहां पहुंचे हरीश सिंह पुजारा ने कहा कि किसान सरकार से दुखी हैं। फतेहाबाद से आए बाबा करनैल सिंह व बाबा बोहड़ सिंह ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन दिया और अमृतवाणी का पाठ किया। भटिंडा के बलदेव सिंह सिंगरोहा ने किसानी से लेकर शिक्षा की बदहाल व्यवस्था को लेकर सरकार पर कटाक्ष किए। जोगेंद्र नैन ने कहा कि बॉर्डरों पर आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर पूरे देश में चक्का जाम होगा। आंदोलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने मंच के माध्यम से हर वर्ग को भारत बंद के दौरान सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर 4 बजे तक अपना कामकाज ठप रखने की अपील की।
सोमवार को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर भारत बंद का आहवान किया गया है। भारत बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिला की मुख्य व अन्य सार्वजनिक सड़कें किसान संगठनों द्वारा अवरुद्ध की जा सकती है। भारत बंद की घोषणा के चलते पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। बंद को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं सभी वाहन चालकों को सुझाव दिया जाता है कि आगामी सोमवार को रोड जाम अथवा अन्य किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सभी अपने-अपने वैकल्पिक स्थानों पर सुरक्षित रहें।