Bye-Election Schedule: चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है। जिसके तहत संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है। बता दें की चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव का नोटिफिकेशन 26 मई 2025 को जारी होगा और इसी दिन से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और इसका पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
इस दिन से भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म
चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के घोषणा किए जाने के बाद इसकी तैयारी भी देखी जा रही है। बता दें की चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव का नोटिफिकेशन 26 मई 2025 को जारी होगा और इसी दिन से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 2 जून है, जिसकी जांच 3 जून को होगी। उम्मीदवार 5 जून तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. मतदान 19 जून को होगा और वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी। पूरा चुनाव 25 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) का प्रयोग किया जाएगा।
ये है पूरा शेड्यूल
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 26 मई 2025
नामांकन भरने की तारीख - 26 मई 2025
नामांकन की अंतिम तारीख - 2 जून 2025
नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी - 3 जून 2025
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख - 5 जून 2025
मतदान की तारीख 19 जून 2025
वोटों की गिनती - 23 जून 2025
चुनाव की समाप्ति: 25 जून 2025