हरियाणा कैबिनेट में विस्तार के बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली पहली बार वीरवार को सिरसा पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली का स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन मौजूद रहे। जिसके बाद मंत्री देवेंद्र बबली उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास पर पहुंचे और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला से भेंट की और आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन पर विश्वास जताया है, वे उसे बखूबी पूरा करेंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेकों महत्वपूर्ण फैसले ले रही है और वे यह सुनिश्चित करेंगे की प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को और गति देना तथा आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले, ये उनकी प्राथमिकता रहेगी।