दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में भड़की हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बयान दिया है कि इस हिंसा के पीछे वहां रहने वाले अवैध प्रवासियों का हाथ है। जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर आयोजित जुलूस के दौरान हुई हिंसा को साजिश (Conspiracy) करार दिया है।
इस हिंसा को लेकर दिल्ली बीजेपी ने यह मांग की है कि इस मामले में अवैध प्रवासियों की भूमिका की जांच की जाए। बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Aadesh Kumar Gupta) और पार्टी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का कहना है कि जुलूस पर हमला, अचानक हुई कोई घटना नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी।
जुलूस पर पथराव एक आतंकवादी हमला था- कपिल मिश्रा
जहांगीरपुरी में शनिवार को जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच अचनाक झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ये आरोप लगाया कि जुलूस पर हुआ पथराव एक आतंकवादी हमला था। उन्होंने देश से अवैध प्रवासियों को तत्काल यहां से बाहर निकालने की मांग की।
BJP नेता से गृहमंत्री करेंगे मुलाकात
आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलेंगे और उनसे हिंसा की जांच का आदेश देने की अपील करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों की बस्ती को पानी और बिजली के कनेक्शन (water and electricity connections) कैसे दिए गए? आदेश गुप्ता ने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'मैं चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल से यह पूछना चाहता हूं कि वह शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को पानी और बिजली क्यों दे रहे हैं।'
आदेश गुप्ता के आरोपों पर आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी नेता ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल इस क्षेत्र का दौरा करेगा।
इतना ही सांसद मनोज तिवारी ने इस घटना के बाद कहा, 'अवैध प्रवासी एक बड़ा खतरा हैं और इसकी जांच की बहुत जरूरत है क्योंकि वे हमारे देश के सद्भाव को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो भी लोग उनका संरक्षण कर रहे हैं और उनकी यहां बसने में मदद कर रहे हैं, वे सबके लिए एक बड़ा खतरा हैं।'
क्या है हिंसा भड़कने का कारण?
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर एक जूलूस निकाला गया था, जिसपर अचनाक हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि शाम छह बजे इस हुई हिंसा के दौरान पथराव हुआ और कुछ वाहनों में दंगाईयों ने आग लगा दी गई। जहांगीरपुरी तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने हिंसा फैलाने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।