भारत में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। एक दिन पहले के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोविड मरीजों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन मौतों के आंकड़ें लगातार डरा रहे हैं। केरल में हालात सबसे ज्यादा बेकाबू हैं। चूंकि आगे त्योहारी सीजन आने वाला है, लिहाजा भारत सरकार की चिंताएं भी बरकरार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 44658 नए मरीज मिले हैं, जबकि 496 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया है। केरल में सर्वाधिक 30007 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान वहां 162 लोगों की मौत भी हो गई। रिकवरी की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में देश भर से 32998 लोग इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के 3,26,03,188 केस सामने आ चुके हैं। वर्तमान में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,44,899 हैं। 3,18,21,428 लोग ऐसे रहे, जिन्होंने कोरोना को मात दी, वहीं 4,36,861 लोगों की इस महामारी से मौत भी हो चुकी है। भारत में कल तक 61,22,08,542 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए। बता दें कि भारत में अक्टूबर माह में कोविड की तीसरी लहर के पीक पर होने की आशंका जताई गई है। त्योहारी सीजन में कोविड केस बढ़ने की आशंका है, लिहाजा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को बेहद सावधानी बरतने के लिए कहा है।