Himachal Pradesh : पंजाब दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर अमृतसर में बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच विकासात्मक कार्यों को लेकर द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
गोल्डन टेंपल पहुंचे सीएम सुक्खू
पंजाब दौरे पर सीएम सुक्खू दूसरे दिन अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने शीश नवाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। साथ में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री भरत खेड़ा मौजूद रहे।
उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल
सीएम सुक्खू आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे इस बैठक में हिमाचल से जुड़े कई प्रमुख मुद्दे उठाएंगे।
गौरतलब है कि इस बार हिमाचल में आपदा ने कहर बरपाया है। ऐसे में सीएम प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही व विशेष पैकेज देने की मांग भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही सीएम इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व लद्दाख के साथ सीमा विवाद के मामला भी उठा सकते हैं। चंडीगढ़ पर हिमाचल की हिस्सेदारी और बीबीएमबी में भी हिमाचल के शेयर की मांग उठने के आसार हैं।
ये राज्य होंगे शामिल
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की आज 31वीं बैठक है जिसके लिए उत्तरी भारत के राज्यों के सीएम अमृतसर पहुंच रहे हैं। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ राज्य के सीएम शामिल होंगे। यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है जिसमें सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल/प्रशासक शामिल होंगे।
यहां उत्तरी भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ मंत्रियों के साथ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगा। इसमें उन मुद्दों पर भी बातचीत होगी, जिससे पड़ोसी राज्यों से द्वेष बढ़ रहा है।
बता दें कि इस बैठक का आयोजन पंजाब सरकार के सहयोग से गृह मंत्रालय के तहत अंतर राज्य परिषद सचिवालय की ओर से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी इस बैठक में शामिल होने अमृतसर जा रहे हैं। वह अब 27 सितंबर को वापस शिमला लौटेंगे।