Parshuram Jayanti: रोहतक में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया। बता दें की समारोह के मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री व अन्य गण्यमान्य जन विराजे, जबकि एक मंच पर वीआईपी, एक पर सांस्कृतिक गतिविधियां व एक मंच साधु-संतों के लिए रही। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम संयोजक सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीरवार को समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
इलाका पहरावर नहीं, धाम कहलाएगा
भगवान परशुराम जयंती समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहरावर में गौड़ संस्था की जमीन पर भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। इससे यह इलाका पहरावर नहीं, धाम कहलाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से कुछ मांगें रखते हुए कहा कि जींद स्थित रामरा को ऐतिहासिक स्मारक घोषित किया जाए। गौड़ संस्था की जमीन पर 12वीं पास बेटियों के लिए नर्सिंग कॉलेज बनाया जाए। सरकार ने पहले भी संस्था को यह जगह मुहैया करा कर बड़ी पहल की है। भविष्य में भी इस ओर बेहतर स्थान दिया जाए।
पहले ही कर लीं गयी थी तैयारियां
राज्य स्तरीय समारोह में 4 मंच बनाए गए हैं, जिसमें मुख्य मंच, संतगण मंच, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए मंच व कलाकार मंच तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर तीन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें वीआईपी पार्किंग, निजी वाहनों व बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई हैं। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के राज्य स्तरीय समारोह को लेकर प्रदेश के कोने-कोने में उत्साह है और शुक्रवार को रोहतक में भारी भीड़ उमड़ेगी।