हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को रोहतक में अंडर-19 टी20 विश्व कप चैंपियन टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने शैफाली वर्मा के परिवार मुलाकात की और उनके साथ मिठाइयां खाईं।
साथ ही मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा के परिवार का अभिनंदन किया और कहा कि हरियाणा की बेटी शैफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर देश को गर्व है।
रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शेफाली के पिता संजीव वर्मा को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। मुलाकात के दौरान शेफाली वर्मा के दादा संत लाल वर्मा व पिता संजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

हरियाणा की बेटी शैफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता है, जो अपने आप में बड़ी बात है। बता दें कि शैफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं।
वहीं, शैफाली को मैच व विश्वकप जीतता देख भावुक हुए पिता संजीव वर्मा ने कहा कि सबकी सालों की मेहनत कामयाब हो गई। बेटी ने क्रिकेट में भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।