पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई आशिम बनर्जी का शनिवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें कोरोना संक्रमण था। पिछले एक महीने से उनका महानगर के मेडिका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। असीम के निधन से मुख्यमंत्री के परिवार में शोक की लहर है। मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता के डॉक्टर आलोक रॉय ने आशिम के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आशिम बनर्जी को कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।