बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही ईवीएम और INDIA गठबंधन का जिक्र भी किया। इसके साथ ही मायावती ने बड़ा ऐलान भी किया कि उनकी पार्टी देशभर में आगामी लोकसभा चुनावों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
मायावती ने बात रखते हुए आगे कहा कि गठबंधन में जुड़ने से उनकी पार्टी का फायदा कम और घाटा अधिक है। गठबंधन करने से हमार वोट बैंक घट जाता है। इसलिए सभी पार्टी हमसे गठबंधन करना चाहती हैं। हम बिना किसी गठबंधन के बेहतर नतीजे लाकर दिखायेंगे।
मायावती ने कहा कि बसपा यूपी में पहले भी विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ चुकी है और अकेले ही अपने दम पर सरकार भी बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बसपा किसी को मुफ्त में समर्थन नहीं देगी लेकिन चुनाव के बाद गठबंधन के विषय के बारे में वह विचार कर सकती हैं। मायवती ने कहा कि हमारी पार्टी देश में जल्दी ही घोषित होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव दलितों आदिवासियों अति पिछड़ों मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों के दम पर अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है।