Bijnaur News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने एकतरफा प्यार में एक लड़की की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार प्रेमी लड़की की शादी कहीं और तय होने से दुखी था। एक तरफ़ा प्यार में पागल प्रेमी चाहता था की लड़की की शादी उससे ही हो। और ऐसा नहीं होने पर उसकी सनक ने लड़की की जान ले ली, वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पिता सुशील त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के मुताबिक शिवांग (आरोपी ) ने भावना ( लड़की ) की हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुंच गया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार की सुबह करीब 9:20 बजे गांव करौंदा चौधर निवासी वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा को लेकर बाइक से नगीना के बाजार जाने के लिए घर से निकले। गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास जंगल की ओर से बाइक पर आए शिवांग ने भावना को गोली मार दी। वेदप्रकाश शर्मा तथा बहन आकांक्षा बाइक से ही घायल भावना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
वेदप्रकाश शर्मा (लड़की के पिता ) दोनों बेटियों को लेकर गांव बढ़ापुर के पास पहुंचे तो टूटी सड़क और बिखरी बजरी के कारण बाइक की गति धीमी करनी पड़ी। तभी पीछे से आए बाइक सवार आरोपी शिवांग ने ओवरटेक करते हुए सटाकर भावना की कनपटी पर गोली मार दी। वेदप्रकाश शर्मा ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। बीस से तीस मीटर तक उसके पीछे दौड़े भी मगर आरोपी शिवांग तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकला जोकि सीधे थाने में आकर रुका।