Bhiwani: हरियाणा के भिवानी में डॉबर कॉलोनी चारमड़ी गेट में सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठे हत्या के आरोपी हरिकिशन के ऊपर दो अलग-अगल बाइकों पर सवार होकर आए 4 से 5 बदमाशों ने एक के बाद एक गोलियों की बारिश कर दी। इस हमले में हरकिशन को कुल 3 गोली लगी।
बता दें कि हरकिशन के बाजू, कुल्हे और पैर में गोली लगी है। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आरोपी को उसके परिजन नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां घायल हरकिशन को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी हरकिशन पर इस हमले का प्रमुख जिम्मेदार पंजाबी गायक सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड में शामिल भिवानी के सचिन को भी बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक साल पहले भिवानी निवासी रवि पहलवान हत्याकांड मामले में हरिकिशन फिलहाल जमानत पर चल रहा था और इसी दौरान ही उस पर यह हमला हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और आरोपियों कि तलाश में जुटी है।