Bangalore News : कर्णाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की डेड बॉडी उनके बेंगलुरु स्थित घर से बरामद की गई। जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग से लेकर राज्य में हड़कंप मच गया। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। वहीं ये हत्या शुरुआती जांच में ये मामला घरेलू विवाद मानसिक बीमारी से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो बाद में खूनी झगड़े में बदल गई। बताया जा रहा है कि पल्लवी ने पहले उन पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर उन्हें बांधकर चाकू से वार कर दिया।
पल्लवी ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी को कॉल करके कहा
मामले में एक और एंगल उभर कर सामने आया है। संपत्ति विवाद का। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम प्रकाश ने अपनी कुछ संपत्ति किसी रिश्तेदार को ट्रांसफर कर दी थी, जिससे पत्नी नाराज थीं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार लड़ाई हुई थी, जो हत्या तक पहुंच गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या में बेटी की कोई भूमिका तो नहीं रही। पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश के शरीर पर कई चाकुओं के घाव थे। उन पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था। हत्या के बाद पल्लवी ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी को कॉल करके कहा – "मैंने राक्षस को मार डाला।" इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में लेकर 12 घंटे तक पूछताछ की।
पूरी तहकीकात के बाद ही सच सामने आएगा
1981 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश ने 2015 से 2017 तक कर्नाटक के DGP और IGP के रूप में सेवा दी थी। बिहार के मूल निवासी ओम प्रकाश ने हरपनहल्ली में ASP के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वे लोकायुक्त, फायर डिपार्टमेंट, इमरजेंसी सर्विस, और CID जैसे अहम विभागों में भी DIG के पद पर रहे। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है, "यह साफ है कि ओम प्रकाश की हत्या की गई है। शुरुआती जांच में पत्नी पर शक है, लेकिन पूरी तहकीकात के बाद ही सच सामने आएगा।"