हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) के लिए ऑड इवन सिस्टम (Odd-Even System) लागू किया जाएगा। डीएसपी सिटी डॉ. रविंद्र के नेतृत्व में ऑटो यूनियन पदाधिकारियों (Auto Union Office Bearers) व ऑटो चालकों के साथ बैठक का आयोजन किया था। जिसमें शहर में ऑटो रिक्शा के लिए ऑड इवन सिस्टम लागू करने पर सहमति बनी। जिसके तहत शहर में सम-विषम सिस्टम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।
इस पर उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक डॉ. रविन्द्र ने बताया कि ऑटो यूनियन के पदाधिकारयों के साथ बैठक कर आम सहमति से ऑड इवन सिस्टम लागू किया गया है। जिसके तहत 3 जनवरी को विषम नम्बर वाले ऑटो रोहतक शहर की सड़कों पर चलेंगे। यानी जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखरी अंक 1, 3, 5, 7 या 9 आता है केवल वही ऑटो रिक्शा चलेंगे। 4 जनवरी को सम नम्बर वाले ऑटो रोहतक सड़कों पर चलेंगे यानी जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखरी अंक 2, 4, 6, 8 या 0 है केवल वही ऑटो रिक्शा चल सकेंगे।
इसी तरह तारीख के हिसाब से सम-विषम का सिस्टम ऑटो रिक्शा पर लागू रहेगा। सम विषम सिस्टम रोहतक शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लागू होगा। सम विषम सिस्टम को सही प्रकार से लागू करने के लिए रोहतक पुलिस (Rohtak Police) द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ऑटो चालकों को कोविड-19 (Covid 19) की गाइडलाइन का पालन करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। मास्क पहनने व वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी की गई हिदायतों का पालना करने की हिदायते दी गई हैं। इस नियम में केवल उन ऑटो रिक्शा को छूट दी गई है जो स्कूली छात्रों को लेकर आते-जाते है। ये सिस्टम ई-रिक्शा पर भी लागू होगा।