असम के तिनसुकिया जिले में स्थित बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि पिछले 14 दिनों से कुएं से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था। हालांकि अभी मौके हालात को सुधारने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौजूद है।
वही, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल बुधवार को बताया, 'आग अब 50 मीटर के क्षेत्र तक ही सीमित हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्हें लगभग 25-28 दिन चाहिए। हमने उस क्षेत्र से लोगों को सफलतापूर्वक निकाला है। पीएम मोदी ने राज्य को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है।'
दरअसल, मुख्यमंत्री सोनोवाल ने घटना के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात कर आग को बुझाने में तत्काल मदद मांगी है। आपको बता दें कि कुएं में आग उस वक्त लगी जब वहां सफाई अभियान चल रहा था।
और पढ़े Haryana News | Chhattisgarh News | Aaj Ka Rashifal | Jokes