Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। ASI की टीम सुबह से ही रेडिएशन तकनीक के जरिए मस्जिद परिसर की जांच कर रही है। टीम वजूखाने को छोड़कर एक-एक जगह की बारीकी से जांच कर रही हैं।
ASI की कुल 40 सदस्य परिसर का कर रहे सर्वे
ज्ञानवापी परिवार के सर्वे में ASI की कुल 40 सदस्य मौजूद है। इन 40 सदस्यों को कुल चार टीमों में बांटा गया है। हर टीम को अलग- अलग मस्जिद के अलग- अलग हिस्से का सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई है। एक टीम परिसर के बाहरी हिस्से तो दूसरी टीम परिसर के अंदर का सर्वे कर रही है। जबकि ASI की तीसरी टीम सीढ़ियों की मदद से गुम्बद के अंदर का सर्वे कर रही है, जबकि एक टीम को पश्चिमी दीवार के सर्वे की जिम्मेदारी मिली है।
सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष भी शामिल
ASI सर्वे के दौरान सरकारी वकील राजेश मिश्रा भी मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि शनिवार को परिसर में सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष भी शामिल रहा। हालांकि, शुक्रवार को जब सर्वे का काम शुरू किया गया था तो उस समय मुस्लिम पक्ष शामिल नहीं था।
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान प्रशासन ने मस्जिद के तहखाने को खोलने के लिए कहा लेकिन शुरुआत में अंजुमन इंतज़ामिया कमेटी ने तहख़ाने की चाभी देने से इंकार कर दिया था। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद ने तहख़ाने का ताला खोला दिया, जिसके बाद सर्वे की टीम ने तहखाने में प्रवेश किया। ASI की टीम यहां पर हर एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है।
वहीं, हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी और सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि आज के सर्वे में परिसर के पश्चिमी दीवार और गुंबद के नीचे के इलाके की मैपिंग की गई है। मस्जिद की चाबी ASI टीम को दिया गया। ऐसी खबरें थी कि परिसर में आकृति मिली है। हालांकि, दोनों ही वकीलों ने बताया कि किसी भी तरह की धार्मिक आकृति मिलने की खबर बेबुनियाद है। ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन के सर्वे का काम सुबह के समय से शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहने वाला है।