Atiq Ahmed's son shot dead:माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का आज झांसी में एनकाउंटर हो गया है। झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर कर दिया गया। असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अतीक प्रयागराज के कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगा। एनकाउंटर का समाचार उस समय आया जब अतीक और अशरफ कोर्ट में जज के सामने मौजूद थे और रिमांड की अर्जी पर कुछ देर में फैसला आने वाला था। असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के हाथों हुआ है। खबरों के अनुसार मुश्लिम गुड्डू के भी एनकाउंटर की खबर जल्द आ सकती है।
फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद
बेटे के Encounter की खबर सुनकर अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोने लगा। अतीक अहमद को चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। अतीक की आंखों से आंसू गिरने लगे। वहीं अतीक का भाई अशरफ भी शांत हो गया। माफिया अतीक को आज कोर्ट ने उसकी सात दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी, जिस प्रयागराज में कभी अतीक के नाम का सिक्का चलता था। आज जब वह कोर्ट में सुनवाई के बाद निकला तो उसके ऊपर जूते चप्पल और बोतलें फेंकी गई।
CM योगी ने की STF की तारीफ
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की, इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई । बैठक में CM योगी के साथ UP STF के साथ-साथ DGP स्पेशल DG कानून व्यवस्था और पूरी टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी। इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई।
असद के Encounter पर Deputy CM का बयान
जबकि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। अगर यहां अपराध करोगे वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी।
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद को अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरा है। असद पर पांच लाख रुपए का इनाम था। उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर हुआ है। आपको बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या कर दी गई थी।