राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सेना का हवाई जहाज क्रैश हो गया है। हालांकि इस हादसे में पायलट खुद को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहा। हादसे के वक्त पायलट ने खुद को सही समय में इजेक्ट कर लिया। शुरूआती जानकारी के अनुसार क्रैश होने वाला लड़ाकू हवाई जहाज LCA है यानि लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट तेजस है।
सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्व्यारी के दिए आदेश
हादसे के समय ये लड़ाकू विमान ऑपरेशनल ट्रैनिंग पर था। फिलहाल सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्व्यारी के आदेश दे दिए हैं। वहीं इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर के महीने में भी एक ट्रैनी प्लेन भी दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे में कुल 2 पायलटों की मृत्यु हो गई थी। यह हवाई हादसा इतना भीषण था कि हादसे के वक्त हवाई जहाज में आग लग गई थी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
हनुमानगढ़ में MIG-21 हुआ हादसे का शिकार
इसी तरह का एक लडाकू विमान भी मई 2023 में राजस्थान के हनुमानगढ़ में हादसे का शिकार हुआ। यह लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना का MIG-21 था और कुल 3 लोगों कि इस हादसे में मौत हुई थी। हालांकि दोनों पायलटों ने खुद को सही समय पर इजेक्ट कर लिया था।