अल्मोड़ा (Almora) में जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) के प्रमुख मंदिरों के कपाट करीब दो साल बाद रविवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर के कपाट खुलने के दौरान सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने गर्भगृह पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके अलावा मंदिरों में तमाम अनुष्ठान भी किये गए।
उत्तराखंड (Uttarakhand), यूपी (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) से पहुंचे भक्तों ने जागेश्वर, महामृत्युंजय, पुष्टि देवी, केदारनाथ आदि मंदिरों में विधि विधान से पूजन किया। इससे पुजारियों और श्रद्धालुओं ने भी राहत की सांस ली। नियमित आने वाले भक्तों ने बताया कि वह लंबे समय से गर्भगृह में पहुंचकर भगवान की पूजा करना चाहते थे। पूजा अर्चना के लिए प्रशासन की ओर से लोगों को कोविड गाइड लाइन (Covid Guidelines) का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।