डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम किसी ना किसी कारण से खबरों में बने रहते है। इस बार वह अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की वजह से खबरों की सुर्खियां बने है। दरअसल, 14 फरवरी के दिन दोनों ने हनीप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने की खुशी में केक काटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि वो इस समय चौथी पैरोल पर बाहर आए हुए है।
हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स
हनीप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन लाइव आकर राम रहीम का हाथ पकड़कर केक काटा है। यह केक हनीप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में काटा गया। राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाते हुए उसके सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद भी दिया। वीडियो में केक काटते हुए हनीप्रीत ने राम रहीम को कहा कि जिंदगी ना होती इतनी खूबसूरत अगर आप ना मिलते। आगे उन्होंने कहा किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं होते, पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहे, फक्र मुझे होता है, आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं।
हनीप्रीत का असली नाम है प्रिंयका तनेजा
आपको बता दें कि हनीप्रीत का असली नाम प्रिंयका तनेजा है। वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गौद ली हुई बेटी है। हनीप्रीत को रुहानी दीदी के नाम से भी बुलाया जाता है। दरअसल, पिछले साल राम रहीम ने यूपी के बागपत आश्रम में ऐलान किया कि अब हनीप्रीत का नाम रुहानी दीदी होगा।