Bahraich Wolf Attack: बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांवों में एक बार फिर भेड़ियों का आतंक देखने को मिला। बृहस्पतिवार रात भेड़िये ने हमला कर बालक समेत दो मासूमों पर अटैक कर दिया। दोनों को सीएचसी महसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। महसी क्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से भेड़ियों का कोई हमला नहीं हुआ था जिससे गांव के लोग राहत की सांस ले रहे थे लेकिन बृहस्पतिवार रात को अचानक भेड़िया ने फिर हमला कर दिया जिसके कारण पूरे क्षेत्र में फिर दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आयुष (6 माह) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था। फूलमती अपने बेटे आयुष के साथ सोई हुई थी कि अचानक रात दो ढाई बजे के बीच एक जंगली जानवर आया और बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा।
इतने में फूलमती की आंख खुल गई और वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों के जगने से भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया पर भेड़िया के हमले में छह माह का आयुष घायल हो गया।
वहीं, दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5) पुत्री तीरथ अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात ढाई तीन बजे के आसपास भेड़िया ने बालिका पर हमला कर दिया। परिजनों के जगने और शोर मचाने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर भाग गया।
दोनों को परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमलों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।