Haryana Politicians Security : हरियाणा प्रदेश में वीवीआईपी की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें की अप्रैल 2025 में सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी ने नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार किसी वीवीआईपी की सुरक्षा घटाने व बढ़ाने को लेकर फैसला लेती है। जिसके आधार पर हरियाणा में इस विषय पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व डीजीपी बीएस संधू, अतिरिक्त जिला जज सुशील कुमार गर्ग, एनआईए के पूर्व डीजी वीईसी मोदी और पूर्व सीआईडी प्रमुख अनिल राव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। वाई श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है।
अनिल विज सहित बिप्लब व जज जगदीप की जेड श्रेणी की सुरक्षा
हरियाणा में गृहमंत्री रहते अनिल विज को मिलने वाली जेड श्रेणी सुरक्षा बरकरार रहेगी। भाजपा हरियाणा के पूर्व प्रदेश प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब और गुरमीत राम रहीम के मामले में फैसला सुनने वाले तत्कालीन सीबीआई जज जगदीप सिंह की जेड श्रेणी सुरक्षा रहेगी। बता दें की ये जेड प्लस से थोड़ी अलग है। इसमें संबंधित व्यक्ति के आसपास छह कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं।