गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के बाबू संदीप गौतम को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम ने संदीप गौतम को तब गिरफ्तार किया जब वह उपभोक्ता से 25,000 रूपए की धन राशि काम कराने की एवज में घूस के तौर पर ले रहे थे। जिसके बाद टीम ने उन्हें तिवारी पुर थाने के हवाले कर दिया।
बता दें कि संदीप गौतम बक्शीपुर खंड के सुरजकुंड केंद्र में तैनात थे और उन्होंने 2019 में पॉवर कॉपर्रेशन ज्वाइन किया था।