फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। किंतु इस बार नाना पाटेकर अपने ही फैन को थप्पड़ मारने के चलते फंसते नजर आ रहे हैं। दरसल अपनी आने वाली फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए नाना पाटेकर वराणसी आये हुए हैं। शूटिंग के समय एक फैन द्वार उनके साथ सेल्फी लेने के दौरान नाना पाटेकर ने फैन को जोरदार थप्पड़ मारा। वहीं सहायक स्टाफ ने उस फैन की गर्दन भी मरोड़ी।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कल 14 नवंबर के दिन हुई, इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस कमिश्नर को दी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने बताया कि दशाव्श्रमेध घाट पर शूटिंग के समय नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में इस कृत्य से समाज में बहुत गलत संदेश जा रहा है और जिस जगह पर घटना घटी है वह अपने आप में ही एक महत्वपूर्ण स्थान है।