UP News: उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। शुक्रवार को वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन के उजाले के साथ ही रात में भी उतरने व उड़ने का अभ्यास करेंगे। इसके साथ ही रात में लैंडिंग व टेक ऑफ कराने वाली यह देश के किसी भी एक्सप्रेस वे की पहली हवाई पट्टी बन जाएगी। इसके लिए वायुसेना के साथ ही प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हवाई पट्टी के पांच किमी दायरे में किसी भी अनाधिकृत का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
तीन घंटे तक यातायात भी बंद
रात के समय जब विमान यहां उतरेंगे उस अवधि में बेवर पीलीभीत मार्ग पर कटरा व जलालाबाद के बीच तीन घंटे तक यातायात भी बंद रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन भी प्रस्तावित था, लेकिन वह नहीं आ रहे हैं। एक्सप्रेस वे पर ट्रायल लैंडिंग सुबह के समय होनी थी, लेकिन अब इसके समय में संशोधन किया गया है। पहले नौ बजकर 45 मिनट से साढ़े दस बजे तक यह आयोजन होना था।
अब पूर्वाह्न साढ़े 11 से अपराह्न एक बजे तक पूर्वाभ्यास किया जाएगा, जबकि रात में शाम सात से रात दस बजे के बीच नाइट लैंडिंग व टेक ऑफ कराया जाएगा। इनमें राफेल, जगुआर, मिराज जैसे विमान शामिल रहेंगे। आयोजन में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, वायुसेना व सेना के अधिकारी, पांच सौ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 27 अप्रैल से वायुसेना के अधिकारी व जवान यहां पर तैनात हैं। गुरुवार दोपहर बाद कमांडो का दस्ता भी पहुंच गया। इन सभी ने अपने तैनाती स्थल व हवाई पट्टी पर सुरक्षा को लेकर पूर्वाभ्यास किया।
इसके अतिरिक्त एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी तीन पालियों में सुरक्षा को संभालेंगे। आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सेवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की छह टीमें बनाई गई हैं, जबकि पीरू व दियूरा में एक-एक बेड के दो अस्थायी अस्पताल भी तैयार किए गए हैं, जिनमें मिनी ब्लड बैंक से लेकर सभी चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। छह एंबुलेंस भी हवाई पट्टी के पास तैनात रहेंगी। बिजली विभाग की ओर से बीस कर्मचारियों की टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। आपूर्ति व्यवस्था सुुचारू रखने के लिए दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगवाए गए हैं।