मैदानी इलाकों में जहां आज बारिश देखने को मिली तो वहीं पहाड़ी राज्य उतराखंड में स्थित यमुनोत्री धाम में आज बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
ऐसे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों मे ठंड़ के बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी मे बारिश के साथ ओलावृष्टी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।आज यमुनोत्री और इससे सटे इलाकों में बर्फबारी हुई। यमुना के मायके खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी हनुमान चट्टी क्षेत्र में बारिश, बड़कोट क्षेत्र में बारिश का मौसम बना हुआ है।
वहीं गंगोत्री धाम में नदी और नाले जमने शुरू हो गए हैं। रात में गंगोत्री धाम का तापमान लगभग 6 से 7 डिग्री तक बना हुआ है और दूसरी ओर पंच केदार में से एक केदारनाथ का तापमान माइनस 8 डिग्री तक दर्ज किया गया है।