Vimal Negi Case: चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को पुलिस एसआईटी के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय बुलाया। करीब साढ़े 11 बजे अधिकारी व कर्मचारी सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने पांचों पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अलग-अलग बात की। पौने चार बजे तक इनसे सवाल-जवाब होते रहे। इन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। हाईकोर्ट से सीबीआई को मामला सौंपने से पहले पुलिस एसआईटी विमल नेगी मौत मामले की जांच कर रही थी।
सीबीआई ने पुलिस एसआईटी से सारा रिकाॅर्ड कब्जे में लिया
सीबीआई ने पुलिस एसआईटी से सारा रिकाॅर्ड कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुलिस एसआईटी की ओर से पावर कॉरपोरेशन के 7 इंजीनियर और कर्मचारियों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। सीबीआई ने इन मोबाइल फोन को नई दिल्ली में फोरेंसिक जांच को भेजा है। विमल नेगी की मौत पर सीबीआई ने एचपीपीसीएल से 25 हजार पृष्ठों का ओरिजिनल (मूल) रिकॉर्ड मांगा है। पावर कॉरपोरेशन ने पुलिस एसआईटी को 25 हजार पृष्ठों के रिकॉर्ड की फोटोस्टेट कॉपियां दी थीं, लेकिन सीबीआई ने फोटोस्टेट कॉपियों के लिए मना कर दिया है। अब कॉरपोरेशन की ओर से सीबीआई को दो दिन के भीतर यह रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाना है।
प्रशासनिक जांच करने का जिम्मा सौंपा
सीबीआई जांच से पहले प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को प्रशासनिक जांच करने का जिम्मा सौंपा था। इस दौरान जिन-जिन कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत हुई थी, सीबीआई अब उन्हें भी बुलाएगी। जिन अधिकारियों पर आरोप लगे हैं, उन्हें भी पूछताछ होनी है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने विमल नेगी की पत्नी और भाई से तथ्य जुटा लिए हैं। दो बार उन्हें भी सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था। सीबीआई की टीम कई जगह जाकर जांच को आगे बढ़ा रही है।