Shimla: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत आज शिमला पहुंचेंगे। इस दौरान वो प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे वहीं प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। सूचना के अनुसार इस दौरान वह नैशनल हैराल्ड मामले पर पार्टी का पक्ष मीडिया के समक्ष रखेंगे। बता दें की नेशनल हेराल्ड को लेकर देशभर में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।
अन्य वरिष्ठ नेता की ताजपोशी इस पद की जाती है
वहीं देखा जाए तो इस माह पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद पर 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में कई तरह की चर्चाओं का दौर पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं में चला हुआ है। सभी पहलुओं को देखते हुए अब सभी की नजर पार्टी हाईकमान पर है कि वह प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद पर बनाए रखता है या किसी अन्य वरिष्ठ नेता की ताजपोशी इस पद की जाती है।
नैशनल हैराल्ड न्यूज पेपर को 2 करोड़ का विज्ञापन देने पर सरकार को आड़े हाथ लिया है
नैशनल हैराल्ड मामले प्रदेश में विपक्ष दल सत्ताधारी कांग्रेस के समक्ष आक्रामक रुख अपनाए हुए है। प्रदेश के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी नैशनल हैराल्ड न्यूज पेपर को 2 करोड़ का विज्ञापन देने पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने मामले पर पलटवार करने के लिए अशोक गहलोत को यहां भेजने का निर्णय लिया है। हालांकि राज्य सरकार ने बीते रोज ही स्पष्ट कर दिया था कि पूर्व की जयराम सरकार ने भाजपा व संघ से जुड़ी पत्रिकाओं को 2,92,82,557 के विज्ञापन जारी किए हैं। इसमें कई पत्रिकाएं ऐसी हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं है।