Haryana: राज्य सरकार ने ग्रुप डी के खाली पदों पर भर्ती की कवायद शुरू कर दी है। मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर ग्रुप डी के पदों की जिला व पदवार रिक्तियों की जानकारी भर्ती पोर्टल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पता चल सके कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं।दरअसल, सरकार की यह कवायद ग्रुप डी के 7500 पदों को भरने को लेकर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ग्रुप डी के 7500 पदों को भरने की घोषणा कर चुके हैं। इन पदों में से वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) वर्ग के लिए कुल 1,209 पद आरक्षित किए गए हैं।
पंजीकरण की आखिरी तिथि 20 जून तक
इनमें 605 पद वंचित अनुसूचित जाति और 604 पद अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद इन पदों को भरने की कवायद शुरू करेगा। आयोग का मुख्य फोकस अभी ग्रुप सी के सीईटी पर है। सीईटी जुलाई के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना है। प्रदेश के सरकारी मॉडल संस्कृति (जीएमएस) और पीएमश्री स्कूलों में नियुक्ति पाने के इच्छुक तकरीबन 10 हजार शिक्षकों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की आखिरी तिथि 20 जून तक थी।
स्टेशन उपलब्ध न होने पर तीन विकल्प
प्रदेशभर में कुल 468 सरकारी मॉडल संस्कृति (जीएमएस) व पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय और 1420 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद सामान्य स्कूलों में तैनाती लेने वाले शिक्षकों की पात्रता समाप्त हो जाएगी। इन विद्यालयों में ड्राइव के माध्यम से शिक्षक पसंदीदा स्टेशन उपलब्ध न होने पर तीन विकल्प भरेंगे।