Sonam Raghuvanshi: विवाह जैसे पवित्र रिश्ते और विश्वास को तार-तार कर पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी से पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वहीं, मेघालय पुलिस ने एक ऐसी जानकारी दी जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। हत्या की आरोपी सोनम ने कुछ ऐसा छोड़ा था जो मेघालय पुलिस को इंदौर के एक होमस्टे के कमरे की तलाशी के दौरान मिला था। इसके बाद पुलिस का शक सोनम को लेकर काफी पुख्ता हो गया और सोनम की तलाश में तेजी से जुट गई।
सोनम ही इस मामले की मास्टरमाइंड
पुलिस को लगा कि आखिर एक शादीशुदा औरत कैसे अपना मंगलसूत्र बैग में छोड़ कर जा सकती है। इसी दौरान पुलिस की तलाशी और तेज हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सोनम ही इस मामले की मास्टरमाइंड है। हालांकि सोनम और राज कुशवाहा पहले से अफेयर में थे। कुछ जगहों पर यह दावा किया जा रहा है कि सोनम और राज के रिश्ते की जानकारी सोनम के परिजनों को थी. इसलिए उन्होंने सोनम और राजा की शादी में जल्दी में कराई।सोनम और राज कुशवाहा पहले से अफेयर में थे।
सोनम और राज के रिश्ते की जानकारी सोनम के परिजनों को थी
कुछ जगहों पर यह दावा किया जा रहा है कि सोनम और राज के रिश्ते की जानकारी सोनम के परिजनों को थी। इसलिए उन्होंने सोनम और राजा की शादी में जल्दी में कराई. फिर हनीमून मनाने दोनों मेघालय गए और लापता हो गए। कई दिनों की तलाश के बाद राजा रघुवंशी की लाश मिली थी. राजा की लाश मिलने के बाद भी सोनम कई दिनों तक लापता रही।बाद में उसने गाजीपुर में सरेंडर किया।