Ram Rahim : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सुनारिया जेल से 21 दिन के लिए बाहर आया है। बता दें की 29 अप्रैल को डेरा स्थापना दिवस है। इस अवसर को लेकर बाबा राम रहीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमे उसने लोगों से साध संगत से डेरे में न आने की अपील की है। बता दें की इस 21 दिन में बाबा अपने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा परिसर में ही रहेंगे।और कार्यक्रम में भाग लेंगे लेकिन 29 अप्रैल को डेरा स्थापना दिवस को लेकर प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।
देश-विदेश से लाखों की संख्या में पहुंच सकते हैं भक्त
29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा की 77वीं वर्षगांठ है। इसे लेकर देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्तों की आने की संभावना जतायी जा रही है। बता दें की पहले भी डेरा स्थापना दिवस पर भीड़ जुटने से प्रशासन को काफी परेशानी हुई थी। पुराने कार्यक्रम को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहा है की इस साल भी भीड़ जुट सकती है। विषय को लेकर बाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से वीडियो जारी कर लोगों से ना आने की अपील की है। इसके बावजूद भी भीड़ जुटने की आशंका है।
भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
स्थापना दिवस के मौके पर सिरसा में लगभग 50 हजार से अधिक अनुयायियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। अगर अनुयायी बड़ी संख्या में पहुंचे, तो सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। अभी तक की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस बल की तैनाती नाकाफी है।