Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है, पिछले 10 दिनों में सदन की कार्यवाही ज्यादातर हंगामे के भेंट ही चढ़ी है। कुल मिलाकर मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बना हुआ है। सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर समेत मुद्दों पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है। बता दें की सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद सबसे पहले राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 81 वर्षीय शिबू सोरेन का सोमवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है, वे एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे।
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा, 'भारत का चुनाव आयोग, खासकर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान, मतदाताओं को हाशिए पर रखकर, चुनावी धोखाधड़ी को बढ़ावा दे रहा है... महाराष्ट्र चुनाव के दौरान हमने साफ़ तौर पर देखा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बीच लगभग एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे, जिस पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन इस बार हम सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि भारत का चुनाव आयोग पारदर्शी हो। हम चाहते हैं कि इस पर संसद में, राज्यसभा और लोकसभा में भी चर्चा हो, लेकिन वे(सत्ता पक्ष) इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। यह एक लोकतांत्रिक देश है, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है... मतदाता सूची में नाम जुड़ रहे हैं और हटाए जा रहे हैं।
एलजेपी (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा
एलजेपी (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्ष दुविधा में है क्योंकि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव के समय में वो ही आरोप लगाते थे कि मतदाता सूची में NDA के ज्यादा वोटर हैं इसलिए हम चुनाव हार जाते हैं। इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। जब चुनाव आयोग उनकी इस शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है, तब भी उन्हें आपत्ति है...उनका मुद्दा क्या है, पहले वो इसको क्लियर कर लें।'