Rahul Gandhi: हरियाणा कांग्रेस के संगठन विस्तार का रोडमैप तैयार करने के लिए आज सांसद राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंच गए है। वे हरियाणा कांग्रेस के दफ्तर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद संगठन विस्तार के लिए नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों और उनके सहयोगी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान राहुल 11 साल से लटके हरियाणा में संगठन विस्तार को लेकर दिशा निर्देश देंगे।
कांग्रेस की राजनीति का रोडमैप तैयार
हरियाणा कांग्रेस के संगठन विस्तार को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी बुधवार को 11.10 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट और 12 बजे तक चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच जाएंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सहित प्रदेश के शीर्ष नेता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। पीसीसी दफ्तर में चार घंटे बैठकर राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस की राजनीति का रोडमैप तैयार करेंगे।
पुरानी छोड़िए, राहुल गांधी आ रहे सब ठीक होगा
प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच गुटबाजी, कुछ विधायकों का भाजपा व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति लगाव और पार्टी के खिलाफ बयान, नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति न होने सहित कई मुद्दों पर उदयभान ने कहा कि पुरानी छोड़िए। वो सब बीत चुका है। राहुल गांधी आ रहे हैं, सभी वरिष्ठ नेताओं से बात होगी और सभी दिल से एक साथ भी दिखेंगे।