Simmi Murder Case: हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी हत्याकांड के मामले में आरोपी शीतल का दोस्त सुनील शुरुआत में जिस तरह मामले को उलझा रहा था, वह रिमांड के दौरान पुलिस के डर से अपने हर आरोप को कबूल करता गया। ऐसे में पुलिस को सारे सबूत इकट्ठा करने में ज्यादा समय नहीं लगा। आरोपी ने थोड़ी सी सख्ताई के बाद वारदात में प्रयुक्त चाकू के बारे में जानकारी दी।अब पुलिस उसी तेजी के साथ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में लगी है।
मामले की पहले दिन से हर बिंदु की रिपोर्ट ले रही
पुलिस अधीक्षक पूरे मामले की पहले दिन से हर बिंदु की रिपोर्ट ले रही है। इसमें आरोपी का कबूलनामा और शीतल की बहन की गवाही के साथ उन तीनों के मोबाइल की कॉल डिटेल मुख्य हैं। पुलिस का मानना है कि आरोप तय करने के लिए ये सबूत बहुत हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने सभी साक्ष्यों की वीडियोग्राफी कराई है और ई-साक्ष्य एप पर अपलोड कर दी है जिसमें क्राइम सीन रिक्रिएट की वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, खून से सना चाकू और फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट शामिल हैं।
एनसीआर चैंनल नहर से बरामद
उसका शव सोनीपत जिले खांडा गांव के पास एनसीआर चैंनल नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने हत्य आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया और सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान सुनील ने हत्या के आरोप स्वीकार किए और बताया कि शीतल ने उसे धोखा दिया था। जिस कारण उसने उसकी हत्या कर दी थी।