PM Modi In Kanpur: प्रधानमंत्री शुक्रवार को पटना से सीधे कानपुर आएंगे। करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान बटन दबाकर प्रदेश की 47,573 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वालों की कोरोना जांच की जाएगी। जांच निगेटिव आने के बाद ही लोग प्रधानमंत्री से मिल पाएंगे। इसके लिए चकेरी एयरफोर्स और सीएसए स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें लगा दी गई हैं। स्वास्थ्यकर्मी मौके पर ही ब्लड सैंपल लेकर एंटीजन जांच करेंगे। सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
बिजली संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश में अब लोगों को बिजली संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का उद्घाटन करते ही दोनों प्लांट से प्रदेश को बिजली मिलने लगेगी। यह परियोजना कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है। परियोजना का कार्यान्वयन नयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर अब दूसरे चरण के ट्रायल शुरू के संबंध में कार्य किया जाएगा।
50 हजार लोगों के लिहाज से व्यवस्था की जा रही
रैली स्थल पर विभिन्न योजनाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को लाया जाएगा। इन्हें लाने के लिए प्रशासन ने 522 बसों को लगाया है। सभा स्थल पर करीब 50 हजार लोगों के लिहाज से व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग 30 ब्लाॅक बनाए गए हैं। उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पीएम मोदी का स्वागत चकेरी एयरपोर्ट पर उनके आगमन के समय करेंगे। इसके बाद यहां से प्रस्थान के समय भी वह साथ में उपस्थित रहेंगे।