PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मधुबनी पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लोगों को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की कई सौगातें भी देंगे। जिससे बिहार के लोगों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है। इसके साथ ही बिहार के विकास में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पंचायतों को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री के पहुंचते ही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री हमलोगों के बीच हैं। यह सौभाग्य की बात है कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा गैस, बिजली व अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा। नई रेल लाईन व तीन ट्रेनों का उद्घाटन किया जा रहा।प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत राशि और आवास दिया जा रहा है। आप सभी जानते है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले आतंकी घटना हुई।पूरा देश शोक संतप्त है। हम प्रधानमंत्री के साथ हैंं। पूरा देश उनके साथ है।
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद को चेतावनी देते हुए कहा की हम आतंक की बची खुची जमीन भी खत्म कर देंगे साथ ही उन्होंने कहा की आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। साथ ही उन्होंने कहा की साजिश करने वालों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की पीड़ितों के साथ पूरा देश खड़ा है। साथ ही उन्होंने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की भी बात कही।