Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॅाकी टीम ने गुरुवार को स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ ही भारतीय हॅाकी टीम ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है। टीम के ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने के बाद पंजाब सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि पंजाब सरकार राज्य के खिलाड़ियो को 1-1 करोड़ रुपये देगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा की 'हमारी खेल नीति के अनुसार हम पंजाब के प्रत्येक कांस्य पदक खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देंगे... चक दे इंडिया। हॅाकी में यह भारत का चौथा ब्रॉन्ज मेडल हैं। हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों में से प्रत्येक के लिए 15 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 7.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
हॅाकी टीम ने 44 साल बाद स्पेन को हराकर जीता मेडल
मॉस्को ओलंपिक्स 1980 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन की टीम को 4-3 से हराकर ओलंपिक में अपना आखिरी गोल्ड मेडल जीता था। भारतीय हॅाकी टीम ने अब तक स्पेन के खिलाफ 7 मुकाबले जीते हैं, दो में हार हुई है और एक मैच ड्रॉ रहा है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने 8 अगस्त तक 4 मेडल जिता है। अभी तक भारत ने ब्रॉन्ज मेडल ही जीता है।वही तीन ब्रॉन्ज मेडल भारत को शूटिंग में मिले है। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे।तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता और अंतिम मे एथलिट निरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल भारत को दिलाया।
हॅाकी टीम में पंजाब के थे 10 खिलाड़ी
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान हार्दिक सिंह सहित टीम में 10 पंजाबी खिलाड़ी थे। टीम का हर खिलाड़ी शानदार खेला।
पीएम मोदी ने हॅाकी टीम को दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- "ये एक ऐसी उपलब्धि है जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है। उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है।