Parliament Session: संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। आज 14वें दिन की कार्यवाही के दौरान भी दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामे की आशंका है। इससे पहले बुधवार की कार्यवाही के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सरकार ने हंगामे के बीच ही दो अहम विधेयक पारित कराए। वहीं आज भी संसद का माहौल कई मुद्दों पर गरम रहा और बता दें की विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया।
अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले - प्रमोद तिवारी
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या अमेरिका का मामला, राहुल गांधी अपने ट्वीट से अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। आज अमेरिका देश के 140 करोड़ लोगों पर टैरिफ लगा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और देश का हाथ मजबूत करना चाहिए ताकि दुनिया को पता चले कि भारत एक साथ है और एकजुट है।' वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, 'भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है हम इसका विरोध करते हैं क्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा...हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले।'
कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, इस दौरान कई सदस्यों ने पश्नकाल में अपने सवाल किए जिसका संबंधित मंत्रियों की तरफ से जवाब दिया गया। इस दौरान विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया गया। जिसके लोकसभा अध्यक्ष ने सभी को समझाने की कोशिश की और विपक्ष के न मानने पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।