Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) से बड़ी ही दर्दनाक खबर सामने आयी हैं। जहां शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर (Road Accident) मार दी। इस हादसे में 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस हादसे में कुल 3 महिला और 1 बच्चे की मौत हुई है। मृतको की पहचान 56 वर्षीय शकीला बानो, 40 वर्षीय हुस्न आरा, 35 वर्षीय समीता परवीन और 12 वर्षीय दिलशान बख्तियार के रूप में हुई है। सभी मृतक सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के निवासी थे।
बता दें कि शनिवार को रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे अदलाहट थाना क्षेत्र में सिकिया के पास शादी समारोह में शामिल होकर वापस सोनभद्र जा रहे कार में सवार लोगों की भीड़ंत ट्रेलर से हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घायलों को बीएचयू (BHU) ट्रॉमा वाराणसी (Varanasi) में भर्ती किया और ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कार चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे जांच शुरू कर दी है।