Milk Price In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों (Cattle Herders) को बढ़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य के पशुपालको से बढ़ी दरों पर दूध खरीदेगी। इस बात जानकारी को खुद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दी। उन्होंने प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के चलते पशुपालकों को यह सौगात भेंट की है।
बता दें कि सरकार पशुपालकों से वीटा और वेरका के मुकाबले अधिक कीमतों पर दूध की खरीद करेगी। इसके लिए मिल्कफेड (Milkfed Himachal Pradesh) द्वारा ब्लॉक स्तर पर कमेटियां गठित की जायेंगी। वहीं घर-घर दूध खरीदने के लिए मिल्कफेड (Milkfed Himachal Pradesh) में वाहनों की भी व्यवस्था की जायेगी। फिलहाल मिल्कफेड द्वारा दूध की क्वालिटी के आधार पर दूध की खरीद 24-30 रूपए किलों की जा रही है, जो अब बढ़कर 30-35 रूपए किलों की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने हिमगंगा योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों से दूध को खरीदने और मार्केटिंग लिए 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। वहीं कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गाय के दूध को 80 लीटर और भैंस के दूध को 100 रूपए लीटर खरीदने की घोषणा की थी