Jind News: हरियाणा के जिंद से उचना मंड़ी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबन झेल रहे आरोपी प्रिंसिपल को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बर्खास्त कर दिया है।
विभाग द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मंगलवार को बर्खास्तगी की कार्रवाई को अपनी मंजूरी दी। सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इस कार्रवाई में संविधान के अनुच्छेद 311 (बी) का प्रयोग किया गया है।
बता दें कि हरियाण के जींद में एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोपी प्रिंसिपल स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को बीते कई वर्षों से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। वहीं SDM के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। टीम द्वारा स्कूल में पढ़ रही 390 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए थे और कई मामलों में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुए।
पीडित छात्राओं ने 31 अगस्त को राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़, राष्ट्रीय महिला आयोग सहित राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की जानकारी दी थी।
आरोपी प्रिंसिपल के द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न की शिकायत को शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाया गया हैं। 142 छात्राओं ने अपने साथ यौन उत्पीड़न की बात कबूली हैं वहीं अन्य छात्रायें इस कृत्य की गवाह रही। फिलहाल आरोपी प्रिंसिपल अभी सलाखों के पीछे है।