हरियाणा के जींद (Jind) जिले में CM मनोहर लाल ने कहा कि 4 दिसंबर को विशेष दिवस मनाया जाएगा, ताकि लोग इस दिन को संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से याद रख सके। CM मनोहरलाल ने सोमवार को एकलव्य स्टेडियम में संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
CM मनोहरलाल ने जानकारी दी कि दालमवाला अस्पताल से लेकर डॉ. राज सैनी अस्पताल तक जाने वाले मार्ग का नाम अब संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से रखा जाएगा। उन्होंने इस दौरान जींद (Jind) में 590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा भी की। इनमें से कुल 31 परियोजनाओं का शिलान्यास पत्थर रखा, जबकि 8 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
CM मनोहरलाल ने जींद के लोगों को भाखड़ा नहर के पानी को पेयजल के रूप में मुहैया करवाने की कुल 388 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास किया।